[ad_1]
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में ही अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच से इस टी20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रविवार को पदार्पण किया. उमरान मलिक ने इस दौरान 150.06 किमी किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो इस सीजन में किसी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है.
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में हालांकि उमरान की टीम हैदराबाद को 6 विकेट से हार झेलनी पडी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना पाई जिसके बाद कोलकाता ने लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल किया. कोलकाता टीम इसी के साथ प्लेऑफ की रेस में बरकरार है जबकि हैदराबाद पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी है.
इसे भी देखें, मैक्सवेल ने शारजाह में जड़ा ऐसा छक्का कि स्टेडियम के बाहर सड़क पर गिरी गेंद- Video
टी नटराजन के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक को टीम में बतौर शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट शामिल किया है. उमरान सनराइजर्स हैदराबाद के नेट गेंदबाज थे. जब तक नटराजन इस घातक वायरस से उबर नहीं जाते उमरान टीम का हिस्सा रहेंगे.
21 साल के उमरान को भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 4 ओवर में कुल 27 रन ही दिए. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए किया था. मलिक को केकेआर के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के स्थान पर हैदराबाद की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया. उन्होंने दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पारी के चौथे ओवर में अपनी गति से सभी को प्रभावित किया.
इससे पहले मोहम्मद सिराज 146.68 की डिलीवरी के साथ आईपीएल-2021 में पिछले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज थे. मलिक ने जम्मू कश्मीर के लिए एक लिस्ट ए और एक ही टी20 मैच खेला है और कुल 4 विकेट लिए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link