[ad_1]
दुबई. आईपीएल के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delh Capitals) की भिड़ंत सीएसके (CSK) से हो रही है. दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों ने 12-12 मैच में से 9-9 मैच जीते हैं. लेकिन रन औसत के हिसाब से चेन्नई की टीम टॉप पर है. दिल्ली ने मैच में ऑलराउंडर रिपल पटेल (Ripal Patel) को मौका दिया है. रिपल बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली की टीम यह मुकाबला जीतकर टॉप पर पहुंचना चाहेगी. मौजूदा सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से मात दी थी.
गुजरात के 26 साल के बल्लेबाज रिपल पटेल के टी20 करियर की बात करें वे अब तक 11 मैच में 32 की औसत से 191 रन बना चुके हैं. इस मध्यक्रम के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 189 का है. वे 15 चौके और 14 छक्के लगा चुके हैं. यानी उन्होंने टी20 करियर के 75 फीसदी रन बाउंड्री से बनाए हैं. नाबाद 41 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली है. उन्हें 11 मैच में सिर्फ 9 बार बल्लेबाजी का मौका मिला और वे 3 बार नाबाद रहे हैं. वे इस मैच से आईपीएल डेब्यू भी कर रहे हैं.
लिस्ट ए क्रिकट में चौके से अधिक छक्के लगा चुके हैं
रिपल पटेल बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. उन्होंने 9 लिस्ट ए मैच में 14 की औसत से 111 रन बनाए हैं. 6 चौके और 7 छक्के लगाए हैं. यानी वे चौके से अधिक छक्के लगा चुके हैं. इस तेज गेंदबाज ने 21 की औसत से 4 विकेट भी लिए हैं. 25 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 6 से कम की है, जिसे अच्छा माना जा सकता है. हालांकि उन्हें टी20 में अब तक विकेट नहीं मिला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोइन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर.
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिपल पटेल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और आवेश खान.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link