[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का टी20 में धमाका जारी है. रविवार को उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे टी20 में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. नेशनल टी20 कप के एक मुकाबले में बाबर ने नाबाद 59 रन बनाए और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. 26 साल के बाबर ने अपने से 16 साल बड़े क्रिस गेल (Chris Gayle) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम शानदार फाॅर्म में हैं. वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होने हैं.
बाबर आजम ने नेशनल टी20 कप में सेंट्रल पंजाब से खेलते हुए 49 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए. 5 चौके और 2 छक्के लगाए. टीम ने साउदर्न पंजाब को 7 विकेट से हराया. बाबर ने 187 पारियों में 7 हजार रन का आंकड़ा छूआ. इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने सबसे कम 192 पारियों में ऐसा किया था. वहीं विराट कोहली 212 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
59*🏏
49 ⚪️
5 4s 💥
2 6s ☄️A brilliant knock from @babarazam258 🙌🙌#SPvCP Live: https://t.co/gNnleOh84y#NationalT20Cup | #KhelTouHoRahaHai pic.twitter.com/rr2gl7Rosw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 3, 2021
65 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है
बाबर आजम के ओवरऑल टी0 करियर की बात करें तो वे 196 मैच में 187 पारी में 6 शतक और 59 अर्धशतक लगा चुके हैं. यानी 65 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 122 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वे 61 मैच की 56 पारियों में 47 की औसत से 2204 रन बना चुके हैं. एक शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं. दूसरी विराट कोहली अब तक टी20 इंटरनेशनल में शतक से दूर हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: एमएस धोनी और विराट कोहली में अब होगी रोचक लड़ाई, ऋषभ पंत दोनों के लिए मुसीबत
30 खिलाड़ी 7 हजार से अधिक रन बना चुके हैं
टी20 क्रिकेट की बात करें तो अब तक 30 खिलाड़ियों ने 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 14276 रन के साथ टॉप पर हैं. 5 खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इसमें गेल के अलावा वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और विराट काेहली शामिल हैं. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 3 बल्लेबाज 7 हजार से अधिक रन बना सके हैं. इसमें बाबर और मलिक के अलावा मोहम्मद हफीज शामिल हैं. उन्होंने 7314 रन बनाए हैं. भारत की बात की जाए तो 4 खिलाड़ी ऐसा कर सके हैं. इसमें कोहली के अलावा रोहित शर्मा, सुरेश रैना और शिखर धवन शामिल हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link