[ad_1]
नई दिल्ली. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में गेंदबाजी नहीं कर पाना मुंबई इंडियन्स ही नहीं बल्कि टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही भारतीय टीम के लिए भी बड़ा झटका है. भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक को टी20 विश्व कप टीम में जगह दी है लेकिन बदौड़ा का यह ऑलराउंडर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए गेंदबाजी नहीं कर रहा है. दो साल पहले ब्रिटेन में हार्दिक की पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने काफी कम गेंदबाजी की है.
गावस्कर ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी नहीं करना बड़ा झटका है, सिर्फ मुंबई इंडियन्स के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी क्योंकि उसे टीम में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है. और अगर आप टीम में हो, छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हो और आप गेंदबाजी नहीं कर रहे हो तो कप्तान के लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं.’ गावस्कर ने कहा, ‘उसे वह लचीलापन और विकल्प नहीं मिलते जो छठे या सातवें नंबर पर ऑलराउंडर के रूप में बल्लेबाजी करने वाले से जरूरत होती है.’
सूर्यकुमार-इशान किशन ने बरती ढिलाई
गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने भारतीय टीम में चुने जाने के बाद आईपीएल में थोड़ी ढिलाई बरती है. सूर्यकुमार और इशान इस लुभावनी टी20 लीग के यूएई चरण में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सूर्यकुमार मौजूदा आईपीएल सत्र में 12 मैचों में 18.50 की औसत से सिर्फ 222 रन बना पाए हैं जिसमें 56 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
IPL 2021: आर अश्विन को कहा गया धोखेबाज, CSK को हराने के बाद ऑफ स्पिनर का बड़ा खुलासा
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव और इशान किशन भारतीय टीम की ओर से खेलने के बाद थोड़ा ढिलाई बरत रहे हैं. शायद ऐसा नहीं हो लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे शॉट खेले जिन्हें देखकर लगा कि वे ये बड़े शॉट खेलने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि वे भारतीय खिलाड़ी हैं.’ सूर्यकुमार ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया जबकि जुलाई में कोलंबो के श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला. आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर इशान मौजूदा सीजन के आठ आईपीएल मैचों में सिर्फ 107 रन बना पाए हैं. गावस्कर ने कहा कि शॉट चयन सही रखना काफी महत्वपूर्ण है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link