[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्लेऑफ में पहुंच गई है. आरसीबी ने आईपीएल 2021 के 48वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को करीबी मुकाबले में 6 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही कप्तान कोहली ने पंजाब किंग्स को करीब 5 महीने के इंतजार के बाद करारा जवाब भी दिया. दरअसल भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले चरण में पंजाब ने 30 अप्रैल को अहमदाबाद में आरसीबी पर जीत दर्ज करने के बाद तंज कसा था.
पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर आरसीबी के डगआउट की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें खिलाड़ी उस समय निराश नजर आ रहे थे. इस तस्वीर के साथ ही पंजाब ने कैप्शन दिया था कि यहां पे सब शांति शांति है. पंजाब के इसी तंज का जवाब कप्तान कोहली ने अब दिया.
RCB v PBKS, Dressing Room Chat: Game Day
A win that sealed our playoffs berth, courtesy some consistent performances over the last 3 matches. Here’s what happened in the dressing room and the team hotel after the win!#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvPBKS pic.twitter.com/Ml4K7T3qNt
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 4, 2021
दूसरे चरण में आरसीबी ने पंजाब पर जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाई. जीत के बाद कोहली ड्रेसिंग रूम में टीम से बात करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें वह किसी से बात करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि नाम के आगे Q (प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई) देखना अच्छा था.
फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप हुआ ठप्प तो केएल राहुल ने किया ट्वीट, फैंस ने लिए मजे
IPL 2021: एक और अंपायरिंग विवाद, टीवी अंपायर पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर
ड्रेसिंग रूम से बाहर जाते हुए कोहली ने कहा कि बहुत शांति है आज. चलते हुए कोहली मुस्कुरा भी रहे थे. आरसीबी टीम 8 जीत में 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. उसे अब अपने आखिरी 2 मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को खेलने हैं. उसकी भी नजर टॉप 2 पर आने की है. इससे फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अतिरिक्त मौके भी मिल जाएंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link