IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर बोलीं, ऑस्ट्रेलिया से हर हाल में जीतनी होगी टी20 सीरीज

0
112

[ad_1]

गोल्ड कोस्ट. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और फिर एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में नहीं खेलने के बाद टीम में शामिल हुईं भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बुधवार को कहा कि उन्हें हर हालत में मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत हासिल करनी होगी. भारतीय महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से हार गई थी जिसके बाद ऐतिहासिक गुलाबी गेंद का टेस्ट ड्रॉ रहा था.

हरमनप्रीत अंगूठे की चोट के कारण वनडे और टेस्ट दोनों में नहीं खेल पाईं. अब वह इस चोट से उबर चुकी हैं और टी20 सीरीज में जीत दर्ज करके इस दौरे का अंत करने के लिए बेताब हैं. हरमनप्रीत ने गुरुवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं वनडे और टेस्ट में नहीं खेल पाई लेकिन अगर वनडे और टेस्ट मैच के बीच और समय होता तो मैं चोट से उबरकर खेल सकती थी. अब यह बीती बात है.’

इसे भी पढ़ें, हरभजन को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में युजवेंद्र चहल को देखने की अब भी उम्मीद

उन्होंने कहा, ‘अब हम मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ करके हर हालत में सीरीज जीतना चाहते हैं. ये तीन मैच हमारे लिए बेहद अहम हैं.’ हरमनप्रीत ने कहा कि एक दौरे पर सभी तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलना महिला क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, ‘इससे पहले हम ज्यादातर वनडे और टी20 ही खेला करते थे लेकिन अब हमें सभी तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल रहा है जो हमारे लिए अच्छा है. मुझे लगता है कि हर किसी को बराबरी का मौका मिलना चाहिए.’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘इस सीरीज से पहले हम करीब एक साल बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से खेले थे लेकिन मैं कह सकती हूं कि हम अब अच्छी फॉर्म में हैं. लगातार क्रिकेट खेलने से टीम को हर विभाग में सुधार करने में मदद मिलती है.’उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए ‘बायो-बबल’ में रहकर महामारी के बीच क्रिकेट खेलना मुश्किल था.

उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले एक साल में क्रिकेट खेलने को नहीं मिला था और फिर हमें मौका मिला. बायो-बबल में रहना, दोस्तों और परिवार से लंबे समय तक दूर रहना तथा सभी नियम और कायदों का पालन करना मुश्किल था लेकिन ऐसा ही है.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here