[ad_1]

हर्षल पटेल के नाम IPL-2021 में कुल 28 विकेट हो गए हैं. (PTI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अबु धाबी में IPL-2021 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने जैसे ही ऋद्धिमान साहा को पैवेलियन भेजा, उनके लीग के 14वें सीजन में कुल 28 विकेट हो गए. इस तरह उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल-2021 में रिकॉर्ड बना दिया है. वह लीग के एक सीजन में अब तक के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़ा. हर्षल पटेल ने अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा (10) को एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. इसी के साथ उनके 14वें सीजन में कुल 28 विकेट हो गए.
वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बुमराह के नाम था जिन्होंने पिछले सीजन में कुल 27 विकेट लिए थे. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 के सीजन में कुल 26 विकेट लिए थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link