[ad_1]
मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ में फ़िलहाल बढ़त मेज़बान के पास है, भारत के पास सीरीज़ बराबरी का है मौक़ा
भारत ने मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ के आख़िरी चार दिनों को अपने नाम किया है, और अगर दूसरे वनडे में वह नो-बॉल का ड्रामा न हुआ होता तो 6-4 की बढ़त भारत के पास होती न कि ऑस्ट्रेलिया के पास।
मकाय में पहले वनडे के साथ इस सीरीज़ का आग़ाज़ हुआ था, जहां मेज़बान टीम ने भारत पर एक आसान जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया ने इस दौरे पर शानदार वापसी की है।
“हमारे पास इन तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले जीतकर वापसी करने का बेहतरीन अवसर होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार तीन मैच जीतना आसान नहीं होगा, पर अगर हम ऐसा कर देते हैं तो ये किसी उपलब्धि से कम नहीं।”
हरमनप्रीत कौर, भारतीय महिला टी20 कप्तान
करारा ओवल में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाली स्टेला कैंपबेल और डार्सी ब्राउन के पहले मुक़ाबले में खेलने की उम्मीद कम है। टी20 लेग के तीनों ही मुक़ाबले करारा में ही खेले जाएंगे।
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।
[ad_2]
Source link