IPL 2021 KKR vs RR: आज तय हो जाएगी प्लेऑफ की चौथी टीम! राजस्थान रॉयल्स के पास है चाभी

0
115

[ad_1]

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 में प्लेऑफ (IPL 2021 Playoffs) की चौथी टीम आज रात तय हो सकती है. प्लेऑफ (Playoffs) की रेस में मुख्य रूप से 3 टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इस रेस से तकरीबन बाहर है. इसके बावजूद प्लेऑफ की चौथी टीम की चाभी उसी के पास है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स आज रात (7 अक्टूबर) को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals) से भिड़ेगी.

राजस्थान आज कोलकाता (KKR vs RR) के मैच से पहले आईपीएल में अब तक की स्थिति समझ लेते हैं. आईपीएल 2021 में अब तक सभी टीमें 13-13 मैच खेल चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स (20), चेन्नई सुपरकिंग्स (18) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (16) पहले तीन स्थान पर हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स (12) और मुंबई इंडियंस (12) चौथे स्थान की रेस में सबसे आगे हैं. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के 10-10 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 13 में से सिर्फ 3 मैच जीत सकी है और उसके सिर्फ 6 अंक हैं.

आईपीएल 2021 में आज दो मुकाबले हैं. पहला मैच चेन्नई और पंजाब के बीच है. दूसरा मैच कोलकाता बनाम राजस्थान है. अगर कोलकाता यह मैच जीता तो प्लेऑफ में उसकी जगह तकरीबन तय हो जाएगी. हालांकि, उसकी जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी. कोलकाता के जीतने के बाद भी अगर मुंबई को प्लेऑफ खेलना है तो उसे कल हैदराबाद को तकरीबन 70 या इससे अधिक रन से हराना होगा या फिर 10 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल करना होगा. अगर आज कोलकाता बड़ी जीत दर्ज करती है तो मुंबई की राह और मुश्किल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 : अंतिम ओवर में आरसीबी को चाहिए थे 13 रन, भुवनेश्वर ने बताया- क्या था एबी को रोकने का प्लान?
यह भी पढ़ें: IPL 2021 : आरसीबी के पेसर हर्षल पटेल ने बनाया रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

दूसरी ओर, अगर राजस्थान की टीम कोलकाता को हरा दे तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का काम आसान हो जाएगा. तब मुंबई को हैदराबाद से अपना मुकाबला सिर्फ जीतना होगा, नेट रनरेट का कोई झोल नहीं रहेगा. इतना ही नहीं, अगर राजस्थान आज जीत जाए तो पंजाब की टीम भी रेस में कुछ हद तक शामिल हो जाएगी. हालांकि, इसके लिए उसे ना सिर्फ अपना मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा, बल्कि कोलकाता और मुंबई की बड़ी हार की दुआ भी करनी होगी. कुल मिलाकर पंजाब की उम्मीद सिर्फ तब बनेगी जब कोलकाता और मुंबई हारें और वह खुद विशाल जीत दर्ज करे.

साफ है कि प्लेऑफ में चौथे स्थान की रेस तभी रोमांचक बनी रहेगी जब राजस्थान की टीम कोलकाता को हरा दे. अगर कोलकाता जीता तो सिर्फ मुंबई ही इस रेस में भी बचेगी और उसके लिए भी रास्ता हिमालय पर चढ़ाई जैसा दुरूह हो जाएगा. पंजाब की उम्मीदें तो पूरी तरह टूट जाएंगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here