[ad_1]
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद और रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस IPL-2021 के मुकाबले में आमने-सामने हैं. दुबई में इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग-XI में बदलाव किए गए हैं. हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन के बजाय मनीष पांडे संभाल रहे हैं.
मुंबई टीम में दो बदलाव हैं. जयंत यादव और सौरभ तिवारी की जगह क्रुणाल पंड्या और पीयूष चावला को शामिल किया गया है. पीयूष मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करेंगे. आईपीएल में यह उनकी चौथी टीम है. हैदराबाद टीम में भी बदलाव हैं और कप्तान केन विलियमसन व पेसर भुवनेश्वर कुमार बाहर हैं.
रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, कोई विकल्प नहीं (मुस्कुराते हुए). नंबर थोड़े डरा रहे हैं क्योंकि एक बड़ा स्कोर बनाना होगा लेकिन हम अपनी तरफ से सब कुछ झोंकने के लिए तैयार हैं. आशा करते हैं कि हम वह कर सकते हैं जो हम करना पसंद करते हैं. खेल का लुत्फ उठाना भी जरूरी है. यह हमारे लिए कुछ ऐसा करने का शानदार मौका है जो पहले कभी नहीं किया गया.’
प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद- जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक और सिद्धार्थ कौल
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link