[ad_1]
अबुधाबी. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि सिर्फ जीत हासिल करने से उसका काम नहीं चलेगा. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई के सामने पहाड़ ही चुनौती है. उसे प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद पर 170 रन से बड़ी जीत हासिल करने की जरूरत है. राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराने के बाद मुंबई अब 13 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है. उसकी नेट रनरेट -0.048 है.
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स का रनरेट 0 .587 है, जो 14 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. ऐसे में मुंबई जीत भी जाती है तो उसके लिये क्वालीफाई करना मुश्किल होगा, क्योंकि केकेआर और उसके नेट रनरेट में काफी अंतर है. हैदराबाद पर बड़ी जीत हासिल करने के लिए मुंबई को पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 250 से अधिक का स्कोर करना होगा और फिर गेंदबाजों को भी चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को सस्ते में समेटना होगा.
रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत
रोहित ( 363 रन ) को एक बार फिर मोर्चे से अगुआई करनी होगी. उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जो इस आईपीएल में वह नहीं कर पा रहे. वहीं राजस्थान के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक लगाकर ईशान किशन का आत्मविश्वास बढ़ा होगा. मुंबई का मध्यक्रम खराब फॉर्म में है. सूर्यकुमार यादव ( 235 रन ), हरफनमौला हार्दिक पंड्या (117 रन ), कायरन पोलार्ड ( 232 रन ) और सौरभ तिवारी ( 115 रन ) को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
मुंबई के गेंदबाजों ने पिछले मैच में किया था कमाल
मुंबई टीम प्रबंधन हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होगा, जिसने पिछले मैच में रॉयल्स को 90 रन पर आउट कर दिया था. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक 19 विकेट ले चुके हैं. वहीं पिछले मैच में नाथन कूल्टर नाइल ने 4 विकेट चटकाये थे. ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर जयंत यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दूसरी ओर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सनराइजर्स जीत के साथ विदा लेना चाहेगी. कप्तान केन विलियमसन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे. जेसन रॉय , अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और ऋधिमान साहा से भी सहयोग की दरकार होगी.
हरभजन सिंह बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कोच, आईपीएल 2021 के बाद लेंगे संन्यास!
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड , मार्को जॉनसन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा , श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उरमान मलिक, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link