[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और अपने पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. हारने वाली टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम का सामना करना होगा. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई दोनों टीमें टॉप 2 पर रही थी और टॉप 2 की टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिलता है.
दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे टॉप पर रही. जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है. चेन्नई ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है. उसने जिन 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है, उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है.
CSK vs DC के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वालिफायर मैच किस समय शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वालिफायर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.
आईपीएल 2021 का पहला क्वालिफायर मैच कहां होगा?
आईपीएल 2021 का पहला क्वालिफायर मैच 10 अक्टूबर रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा.
आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर का लाइव प्रसारण कहां देखें?
आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
आईपीएल के पहले क्वालिफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/ipl-2021/ को फॉलो कर सकते हैं.
जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच दिखाने की सुविधा उपलब्ध कराएगी?
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की सुविधा उपलब्ध कराएगी. उसके पोस्ट-पेड और प्री-पेड ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी. जियो की सभी पोस्ट पेड योजना में जियो ग्राहकों को आईपीएलफ के मैच मुफ्त में देखने को मिलेंगे. इसके लिए जियो का डिजनी हॉटस्टार से समझौता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link