[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए राहत भरी खबर है. ईशान ने लगातार दूसरे मैच में विस्फोटक अर्धशतक बनाया. किशन और सूर्यकुमारके तूफानी अर्धशतकों से मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 235 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का टीम का सर्वोच्च स्कोर है. ईशान ने 32 गेंद में 84 जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए. ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े.
ईशान का लगातार दूसरा अर्धशतक
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान ने फॉर्म में लौटते हुए 25 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. हैदराबाद के खिलाफ ईशान ने सिर्फ 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक है. ईशान आईपीएल पारी के पहले चार ओवर में अर्धशतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने 2018 में तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स और इसके अगले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया था.
ईशान-सूर्यकुमार यादव दोनों प्लेइंग 11 में हो सकते हैं शामिल
भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा का ओपनिंग करना तय है. राहुल जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने लगातार आईपीएल के चौथे सीजन में 575 प्लस स्कोर किया है. तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली खुद उतरेंगे. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट उन्हें इसी स्थान पर उतार सकते हैं. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और उनकी फिटनेस अब भी सवालों के घेरे में हैं. ऐसे में विराट कोहली सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन दोनों को प्लेइंग में शामिल कर सकते हैं. ऑलराउंडर की भूमिका रवींद्र जडेजा निभाएंगे और वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी भी करेंगे.
यह भी पढ़ें:
5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंचीं, रोहित ने बताया इस सीजन में कहां हुई चूक
IPL 2021: केएस भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ खास रिकॉर्ड बनाया, धोनी-ब्रावो के क्लब में शामिल
भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
स्टैंड बाय प्लेयर: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link