[ad_1]
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर यह साबित किया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर कहा जाता है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर (IPL Qualifier) में उस वक्त आतिशी पारी खेली, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. धोनी ने भले ही 18 रन बनाए, लेकिन इसकी अहमियत उनकी टीम जानती है. धोनी की इस पारी के बदौलत ही पिछले आईपीएल में सातवें स्थान पर रहने वाली सीएसके इस बार फाइनल में पहुंचीं. धोनी ने अपनी 6 गेंद लंबी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. यानी सभी रन बाउंड्री से ही आए.
इस मुकाबले को देखने के लिए धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) भी स्टेडियम में थीं और धोनी के फॉर्म में लौटने की उनसे ज्यादा खुशी शायद ही किसी को होगी. तभी तो जैसे ही धोनी ने विजयी चौका जड़ा तो वो भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें साक्षी सीएसके की जीत पर ताली बजाती नजर आ रही हैं. फैंस भी साक्षी की यह तस्वीर देखने के बाद इमोशनल हो गए.
The finisher #Thala #Dhoni #WhistlePodu #IPL2021
Look At #SakshiDhoni Emotion ❤ pic.twitter.com/ooCkRfS9FY— #TeamRakul (@TeamRakul10) October 10, 2021
जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए आए धोनी
इस मैच में 173 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए थे. सीएसके को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 24 रन की दरकार थी. लेकिन 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर आवेश खान ने ऋतुराज गायकवाड़ को अक्षऱ पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया. गायकवाड़ 50 गेंद में 70 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. पांचवां विकेट गिरने के बाद सबको यही उम्मीद थी कि रवींद्र जडेजा या ड्वेन ब्रावो में से कोई बल्लेबाजी के लिए आएगा. लेकिन सबको चौंकाते हुए धोनी बल्लेबाजी के लिए आ गए.
धोनी ने आखिरी ओवर में 3 चौके जड़े
इस मैच से पहले तक धोनी का बल्ला खामोश ही रहा था. उन्होंने 14 मैच में सिर्फ 96 रन ही बनाए थे. ऐसे में धोनी के इस फैसले से दिग्गज भी हैरान थे. लेकिन धोनी ने अपनी दूसरी ही गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ उनके इस फैसले पर सवाल उठाने वालों की बोलती बंद कर दी. इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवर में 3 और चौके लगाते हुए चेन्नई को जीत दिला दी और फैंस जिस लम्हे का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे, उसे महसूस करने का एक मौका दे दिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link