[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं. लेकिन आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अंतिम मुकाबलों में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वे अगले सीजन से टीम से नहीं खेलेंगे. लेकिन वॉर्नर ने इन बातों का दरकिनार कर दिया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद उनके लिए दूसरा घर जैसा है. वहां के फैंस से उन्हें बहुत प्यार मिला है. मौजूदा सीजन में हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी.
स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘कभी-कभी आपको संकेत मिलता है कि आपको फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा. मैं अगले साल हैदराबाद का हिस्सा बनना चाहूंगा. हैदराबाद मेरा दूसरा घर है.’ उन्होंने कहा कि मुझे फैंस से बहुत प्यार मिला है. मैं अगले साल उनके लिए खेलना चाहता हूं, लेकिन यह सब फ्रेंचाइजी और मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा. अगले साल मेगा ऑक्शन भी होना है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता क्यों मुझे कप्तानी से हटाया गया. लेकिन आपको बढ़ना होता है. वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया था.
2009 के बाद सबसे कम रन बनाए
डेविड वॉर्नर को मौजूदा सीजन में 8 मैच में ही खेलने का मौका मिला. उन्होंने 24 की औसत से 195 रन बनाए. 2 अर्धशतक लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108 का रहा. 2009 के बाद वॉर्नर एक सीजन में 200 रन के आंकड़े को नहीं छू सके. वे लगातार 6 सीजन में 2014 से 2020 तक 500 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 16 मैच में 39 की औसत से 548 रन बनाए थे. 4 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 135 का रहा था.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: एमएस धोनी ने किया दिल जीतने वाला काम, बीसीसीआई ने दी बड़ी जानकारी
90 बार 50 रन से अधिक की पारी खेली
डेविड वॉर्नर के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो वे 150 मैच में 42 की औसत से 5449 रन बना चुके हैं. बतौर विदेशी खिलाड़ी उनसे अधिक रन आईपीएल में कोई नहीं बना सका है. 4 शतक और 50 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 140 का है, जो बेहद शानदार है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 306 मैच में 10019 रन बना चुके हैं. 8 शतक और 82 अर्धशतक लगाया है. यानी 90 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link