IPL 2021, Qualifier 2, DC vs KKR: दिल्ली के पहले खिताब की राह में नाइट राइडर्स की कड़ी चुनौती

0
64

[ad_1]

शारजाह. पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को बुधवार (13 अक्टूबर) को यहां दूसरे क्वॉलिफायर में अच्छी फॉर्म में चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बड़ी परीक्षा में नाकाम रही थी, जब उसे पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स अगर कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के खिलाफ शिकस्त झेलती है तो उसका अभियान यहीं खत्म हो जाएगा.

इसमें कोई संदेह नहीं कि सोमवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराने के बाद केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी है. अगर लय और सही समय पर अपना शीर्ष स्तर का खेल दिखाने को पैमाना मानें तो निश्चित तौर पर केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है. दिल्ली के पास हालांकि बेहतर खिलाड़ी हैं और उसकी टीम में गहराई है. लीग चरण में दिल्ली की टीम 10 जीत से 20 अंक जुटाकर शीर्ष पर रही थी, लेकिन उसे पता है कि केकेआर के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के कोच के रूप में जुड़ने के बाद से दिल्ली की टीम लगातार मजबूत हुई है. टीम 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

IPL 2021: टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी हुए बाहर, 4 पास तो 6 बुरी तरह फेल

दिल्ली की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी है मजबूत
टीम इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए खिताब जीतना चाहेगी. दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है. उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अलावा प्रभावी तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जिसे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से काफी सहयोग मिलता है. शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर मध्यक्रम को मजबूती देते हैं. शिखर धवन पिछले सत्र में 618 रन के साथ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे जबकि मौजूदा सत्र में भी 551 रन बना चुके हैं. उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी ने भी चेन्नई के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया था.

यूएई फेज में दिल्ली ने जीते हैं पांच मैच
गेंदबाजी में कागिसो रबाडा (2020 के पर्पल कैप विजेता) और दक्षिण अफ्रीका के उनके साथी तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है. तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी मौजूदा सत्र में अब तक 23 विकेट चटकाए हैं और केकेआर के खिलाफ वह अपने विकेटों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे. दिल्ली ने टूर्नामेंट के यूएई चरण में पांच जीत दर्ज की हैं लेकिन उसने जो मैच गंवाए हैं, उसमें केकेआर के खिलाफ हार भी शामिल है और टीम को बदला लेने के लिए प्ले ऑफ से बेहतर मुकाबला नहीं मिलेगा.

केकेआर ने यूएई फेज में की जबर्दस्त वापसी
लेकिन दिल्ली की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि भारत में पहले चरण में लचर प्रदर्शन के बाद ऑयन मोर्गन की टीम ने यूएई चरण में शानदार वापसी की है. टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स को पछाड़कर प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रही. यूएई में दूसरे चरण में कोलकाता की टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ प्रदर्शन को संकेत माना जाए तो मोर्गन की टीम को हराना आसान नहीं होगा. स्पिन की अनुकूल पिच पर वरूण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी दिल्ली के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की कड़ी परीक्षा लेगी.

रवि शास्त्री की जगह कब मिलेगा टीम इंडिया को नया कोच, BCCI ने दी जानकारी

क्वॉलिफायर 2 जीतने वाली टीम फाइनल में CSK से भिड़ेगी
मौजूदा सत्र में केकेआर की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष नहीं रही है और दिल्ली की टीम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी. टीम को शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी (393 रन के साथ अब तक मौजूदा सत्र में टीम के शीर्ष स्कोरर) से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी जबकि केकेआर को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो मोर्गन से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.

टीमें इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्किया, आवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुर्रन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद.

कोलकाता नाइट राइडर्स: ऑयन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट.

समय: मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here