[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh khan) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाद यूएई में ही रूकने और नेट गेंदबाज के रूप में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़ने को कहा है. जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बाद 24 साल के आवेश दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जिसे टीम से जुड़ने को कहा गया है. सूत्रों की माने तो इस तेज गेंदबाज को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जगह मिल सकती है. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर भी यूएई में ही रहेंगे. भारत अपने अभियान की शुरुआत (T20 World Cup 2021) 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.
चयन समिति के करीबी बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘सेलेक्टर्स ने आवेश को भी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है. अभी वह नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होगा, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है तो उसे मुख्य खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है.’ आवेश तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है और आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 23 विकेट चटका चुका है, जिसे बुधवार को दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है.
इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे आवेश
आवेश खान सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में हर्षल पटेल (32 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. सूत्र ने कहा, ‘आवेश 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करता है. सपाट पिचों से भी अच्छा उछाल हासिल करता है और पिछले कुछ समय से सहयोगी स्टाफ की नजर उस पर है.’ आवेश टेस्ट टीम के साथ स्टैंडबाई के रूप में इंग्लैंड भी गए थे, लेकिन काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर के कारण उन्हें दौरे के बीच से वापस लौटना पड़ा था.
पंड्या के कवर के तौर पर अय्यर को जगह
वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टी20 वर्ल्ड कप में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है, क्योंकि वह अभी गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं. पता चला है कि केकेआर के उभरते सलामी बल्लेबाज और तेज गेंदबाज वेंकटेश अय्यर को कवर के तौर पर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़े रहने को कहा गया है. अय्यर ने 8 मैच में 38 की औसत से 265 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 123 का है. इसके अलावा वे 3 विकेट भी ले चुके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link