[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा. क्वालिफायर 2 की विजेता टीम का सामना फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. दिल्ली और कोलकाता शारजाह के मैदान पर शाम 7.30 बजे आमने सामने होंगे. इसके अलावा आज साउथ ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वींसलैंड के बीच मार्श कप का दूसरा मैच खेला जाएगा.
पाकिस्तान नेशनल टी20 कप का खिताबी मुकाबला बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा बनाम सेंट्रल पंजाब पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट एसोसिएशन चैंपियनशिप में आज से तीन मुकाबले शुरू होंगे. आज क्रिकेट के मैदान पर कुछ हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेंगे.
क्वालिफायर 2 पर रहेगी सभी की नजर
क्रिकेट फैंस आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई का सामना किस टीम से होगा, हर क्रिकेट प्रेमी यह जानने को बेसब्र है. दिल्ली ने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
T20 World Cup: टीम इंडिया मुश्किल में, खिलाड़ियों का अनुभव ZERO, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हमसे आगे
IPL 2021: DC और KKR दोनों की जीत का दारोमदार गेंदबाजों पर, रन बनाना बेहद मुश्किल
ऐसे में पहला क्वालिफायर हारने के बावजूद उसे फाइनल के लिए एक और अतिरिक्त मौका मिला. दिल्ली का सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम कोलकाता से है. कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई. क्वालिफायर 2 की विजेता के सामने फाइनल में धोनी की 3 बार की चैंपियन टीम की चुनौती होगी. आईपीएल का खिताबी मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link