[ad_1]
शारजाह. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. इससे पहले इस गेंदबाज ने यूएई (UAE) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईपीएल 2021 के क्वालिफायर-2 के एक मुकाबले में केकेआर (KKR) की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट लिए. वे मौजूदा सीजन में अब तक 18 विकेट ले चुके हैं. यह उनका आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. पिछले साल यूएई में हुए टी20 लीग में वरुण ने 17 विकेट लिए थे. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होनी है. टीम इंडिया को पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है.
वरुण चक्रवर्ती ने बुधवार को दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 2 विकेट झटके. उन्होंने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन को आउट किया. हालांकि वे तीसरे विकेट से चूक गए. शिमरोन हेटमायर आउट हो गए थे, लेकिन यह गेंद नोबॉल हो गई थी. वे मौजूदा सीजन में अब तक 16 मैच में 22 की औसत से 18 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी सिर्फ 6.40 की रही है. 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो वे 30 मैच में 36 विकेट झटके चुके हैं. 20 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
इंजेक्शन लेकर खेल रहे हैं मुकाबला
वरुण चक्रवर्ती हालांकि पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उनके घुटने में परेशानी है और वे इंजेक्शन लेकर मुकाबला खेल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद वे रिहैब पर जा सकते है. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो वे सिर्फ 3 ही मैच खेल सके हैं और 30 साल इस लेग स्पिनर ने 2 विकेट भी झटके हैं. लेकिन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल, त्रिपाठी, नितीश राणा, ऑयन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिच नॉर्किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link