[ad_1]
नई दिल्ली. बस कुछ दिनों में टी-20 विश्वकप का रोमांच शुरू होने वाला है. सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने जुटी हुई हैं. इस बीच टीम इंडिया विश्वकप में जाने से पहले अपनी नई जर्सी के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. आज लॉन्च हुई इस जर्सी का डिजाइन बेहद खूबसूरत है. मेन इन ब्लू इस जर्सी में विपक्षियों को मात देने के लिए पूरे जोश और जज्बे के साथ उतरेगी. जर्सी में हल्के नारंगी रंग की पट्टी दी गई है. जर्सी को एमपीएल स्पोर्ट्स ने स्पॉन्सर किया है. अगर आप भी टीम इंडिया में अपने पसंदीदा खिलाड़ी की जर्सी खरीदना चाहते हैं तो आगे हम आपको इसे खरीदने का तरीका भी बताएंगे.
एमपीएल स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसके बारे में ट्वीट कर लिखा गया है कि, “ये सिर्फ टीम नहीं है, यह भारत की शान है. यह सिर्फ जर्सी नहीं है, यह करोड़ों फैंस का आशीर्वाद है. टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए तैयार रहें.” टीम इंडिया की इस खास जर्सी को अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो ट्वीट में इसके लिए भी एक लिंक दिया गया है.
This isn’t just a Team, they are the pride of India.
This isn’t just a jersey, it is the blessing of a billion fans. Get ready to cheer for Team India & #ShowYourGame 🇮🇳
Order from here now: https://t.co/BiweYY981p#MPLSports #BillionCheersJersey pic.twitter.com/sZynrTjBA0— MPL Sports (@mpl_sport) October 13, 2021
इस लिंक को क्लिक करके आप अपने पसंदीदा खिलाड़ी के नाम वाली जर्सी खरीद सकते हैं. जर्सी की शुरुआती कीमत 999 रुपये है. इसके अलावा इस वेबसाइट पर आपको टीम इंडिया द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई अन्य मर्चेंडाइज जैसे मैच किट, ट्रैक पैंट्स, मैच पैंट्स, शॉर्ट्स, कैप आदि भी मिल जाएंगे.
इसके बारे में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इस बार हमारी जिम्मेदारी है आपको बेहतरीन खेल दिखाने की, खासकर कि तब जब हम करोड़ों फैंस का समर्थन साथ लेकर चल रहे हैं.
वहीं कप्तान विराट कोहली का कहना है कि इस जर्सी को पहनकर उन्हें बहुत गर्व हो रहा है. उन्होंने कहा है कि यह बिल्कुल चियर कर रहे करोड़ों फैंस जैसी है जो कि खास पैटर्न से तैयार की गई है. कोहली का कहना है कि यह निश्चित तौर पर बहुत खास जर्सी है और वह इसे पहनकर मैदान में उतरने के लिए खासे उत्साहित हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link