[ad_1]
नई दिल्ली. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार को IPL-2021 के फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी. आईपीएल के 14वें सीजन में 59 मैच और 3 प्ले-ऑफ मुकाबलों के बाद आखिरकार दो टीमें हैं जो बहुप्रतीक्षित फाइनल खेलेंगी. सीएसके ने क्वालिफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराया तो वहीं केकेआर ने आरसीबी को एलिमिनेटर 1 और दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफायर-2 में मात देकर खिताबी मैच में जगह बनाई. चौंकाने वाली बात यह है कि लीग चरण की अंकतालिका में नंबर-1 पर रहने वाली टीम दिल्ली को प्लेऑफ मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार सीजन रहा, जो टीम आईपीएल-2021 के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले तालिका में सबसे नीचे थी. ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने शुरुआती 7 मैचों में से केवल 2 मैच जीते थे, लेकिन अपने अगले 7 मैचों में जीत हासिल की. इसका श्रेय पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट को जाता है कि दूसरे चरण में किस तरह उसने खिलाड़ियों को तैयार किया. चेन्नई 3 बार की चैंपियन है जबकि कोलकाता अपने तीसरे खिताब के लिए उतरेगी.
चेन्नई के स्टार सुरेश रैना की फिटनेस को लेकर संशय है और ऐसा माना जा रहा है कि रॉबिन उथप्पा ही फाइनल में खेलेंगे. उथप्पा ने क्वालिफायर-1 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनका नंबर-3 पर खेलना तय माना जा रहा है. वहीं, कोलकाता टीम में एक बदलाव हो सकता है और शाकिब अल हसन की जगह आंद्रे रसेल को जगह दी जा सकती है. रसेल बल्ले और गेंद, दोनों से ही प्रभावित कर सकते हैं.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग-XI
फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड
कोलकाता की संभावित प्लेइंग-XI
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link