[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के सीनियर गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हैं. उनकी जगह युवा स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को इस फैसले को सही ठहराया. चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं राहुल चाहर सिर्फ 7 विकेट ले सके हैं. पिछले दिनों आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भी चहल ने शानदार प्रदर्शन किया था.
विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यह एक चुनौतीपूर्ण फैसला था. लेकिन एक वजह से उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.’ उन्होंने कहा कि चाहर तेज गति से गेंदबाजी करता है. उसने श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. घर में भी उसने इंग्लैंड के खिलाफ कठिन मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी की.
यूएई की विकेट होती जाएगी धीमी
विराट कोहली ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यूएई में जैसे-जैसे टूर्नामेंट बढ़ेगा. विकेट और धीमा होता जाएगा. ऐसे में इन पिचों पर तेज गति से गेंदबाजी करने वाली गेंदबाज बल्लेबाजों को अधिक परेशान कर सकता है. राहुल चाहर में ऐसी क्वालिटी है. वह हमेशा विकेटों पर आक्रमण करता है.’ उन्होंने कहा कि चाहर की इस विशेषता की वजह से उसे चुना गया. वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनना हमेशा मुश्किल होता है और आप टीम में हर किसी को नहीं रख सकते.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 का आयोजन भारत में होगा! बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कह दी बड़ी बात
यूएई में लिए 14 विकेट
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2021 के 15 मैच में 18 विकेट लिए. 8 मैच में 14 विकेट उन्होंने यूएई में ही झटके. वहीं दूसरी ओर राहुल चाहर यूएई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. अंत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया था. टी20 इंटरनेशन की बात की जाए तो चहल ने भारत की ओर से सबसे अधिक 63 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर राहुल चाहर सिर्फ 7 विकेट ले सके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link