[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर यानि आज से हो रहा है. कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट भारत में ना होकर यूएई और ओमान में हो रहा है, लेकिन मेजबानी भारत क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के हाथों में ही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team New Jersey) की नई जर्सी का वीडियो पीसीबी ने ट्वीट किया है. पाकिस्तान की टीम जर्सी पर इंडिया लिखा है. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान टीम की जर्सी की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें मेजबान देश के रूप में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ था. हालांकि अब पीसीबी ने अपनी गलती सुधार ली है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के मुताबिक, उन सभी टूर्नामेंट में, जो ICC के बैनर तले हो रहे हैं, उसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपने सीने के दाईं और टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम और टूर्नामेंट के आयोजन का साल लिखना अनिवार्य है. भारत टी20 विश्व कप 2021 का मेजबान है. ऐसे में सभी देशों की जर्सी पर भारत का नाम लिखा होना जरूरी है.
THE BIG REVEAL IS HERE!
PRESENTING TEAM PAKISTAN’S OFFICIAL JERSEY FOR THE #T20WorldCup !
GET YOURS NOW FROM https://t.co/12NS1mHqqi#WearYourPassion x #WhyNotMeriJaan pic.twitter.com/6St08OGVbJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2021
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को टी20 विश्व कप के लिए टीम की नई जर्सी में देखा गया. इस जर्सी में टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ था, जबकि अन्य सभी टीमों की जो जर्सी सामने आई है, उस पर भारत का नाम ही लिखा है.
भारत-पाक मुकाबला 24 अक्टूबर को
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर को होगा. इसी मैच से दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को मात दी है. 2007 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था.
इसके अलावा 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया जीतने में सफल रही. भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 साल बाद भिड़ेंगी. अंतिम बार दोनों के बीच भिड़ंत जून 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी. तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन के बड़े अंतर से हराया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link