[ad_1]
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर का पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (Oman vs Papua New Guinea) के बीच खेला जा रहा है. ओमान के कप्तान जीशान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पापुआ न्यू गिनी पहले बल्लेबाजी करेगा. टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का सह-मेजबान ओमान घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा उठाना चाहेगा. पापुआ न्यू गिनी (PNG) टीम दो बार बेहद करीब से टी20 विश्व के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद 2019 में आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी थी.
पीएनजी की टीम यहां हालांकि काफी मुश्किल परिस्थितियों में पहुंची है. देश इस समय कोविड-19 के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को भी अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा है. करीब दो साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बाद टीम लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. टूर्नामेंट से पहले हालांकि टीम को लगातार 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, इसमें आठ एकदिवसीय, दो टी20 अंतरराष्ट्रीय और विश्व कप के दो अभ्यास मैच शामिल है.
[ad_2]
Source link