[ad_1]

स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 141 रन का लक्ष्य दिया लेकिन उसे 7 विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए. (AP)
Bangladesh vs Scotland: अल अमीरात में खेले गए बेहद रोमांचक मैच में स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेश को 7 विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए. मैन ऑफ द मैच रहे क्रिस ग्रीव्स ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया और स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. फिर 2 विकेट भी झटके.
नई दिल्ली. स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में दमदार आगाज किया और बांग्लादेश को रविवार को खेले गए बेहद रोमांचक मैच में 6 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट के पहले दिन दूसरे ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेशी टीम 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई. स्कॉटलैंड की इस जीत में क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके.
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीता और स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 6 विकेट 53 रन तक गिर गए थे लेकिन क्रिस ग्रीव्स और मार्क वॉट ने अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. क्रिस ग्रीव्स ने टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़े. मार्क वॉट और ग्रीव्स ने 7वें विकेट के लिए 51 रन जोड़े. इस साझेदारी को तस्कीन अहमद ने तोड़ा और वॉट को सौम्य सरकार के हाथों कैच करा दिया.
वॉट ने 17 गेंदों पर 2 चौके लगाए. ग्रीव्स पारी के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर पैवेलियन लौटे, तब टीम का स्कोर 131 रन हो चुका था. मुस्ताफिजुर रहमान ने इस ओवर की अगली गेंद पर जोश डेवी (8) को बोल्ड किया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मुस्ताफिजुर और शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link