[ad_1]
अल अमीरात (ओमान). स्कॉटलैंड ने टी20 विश्व कप में जीत से आगाज किया और बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर भी किया. जीत के नायक रह क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) ने इसे ‘अविश्वसनीय’ करार देते हुए कहा कि रविवार का दिन उनका था और उम्मीद जताई कि आगामी मैचों में उनकी टीम अपनी यह लय बरकरार रखने में कामयाब रहेगी. स्कॉटलैंड ने अपने 6 विकेट मात्र 53 रन तक खो दिए थे लेकिन फिर ग्रीव्स ने ही उसे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. ग्रीव्स ने 45 रन बनाए और फिर 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए जिससे बांग्लादेश 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाया.
मैन ऑफ द मैच रहे ग्रीव्स ने कहा, ‘यह शानदार मुकाबला रहा. आज मेरा दिन था. आगे हमारी टीम के किसी खिलाड़ी का दिन होगा. मुझे बहुत खुशी है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह अविश्वसनीय है. कहने को बहुत कुछ है. अभी केवल इसका आनंद ले रहे हैं और एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. उम्मीद है कि आगे भी ऐसे कई दिन आएंगे.’
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनकी टीम कहीं भी जीत सकती है. उन्होंने कहा, ‘हमें अपने खिलाड़ियों पर बहुत विश्वास है और हमारा प्रत्येक खिलाड़ी लंबे शॉट खेलने की काबिलियत रखता है, जैसे क्रिस ग्रीव्स और आखिर में जोश डेवी ने भी दिखाया. इससे पता चलता है कि हम कहीं भी मैच जीत सकते हैं.’
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने कहा कि 140 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी टीम को भारी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘विकेट अच्छा था और 140 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता था. बीच के ओवरों में हम तेजी से रन नहीं बना पाए. गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई लेकिन बल्लेबाजी अच्छी नहीं हुई. उनके (स्कॉटलैंड) के बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link