[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी. इस अहम मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस हर किसी के लिए चिंता बनी हुई है. दरअसल सर्जरी के कारण लंबे समय से पंड्या सही से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुछ ओवर गेंदबाजी की थी, मगर आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका. ऐसे में उनकी गेंदबाजी को लेकर दिग्गज भी चिंता में हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि यदि मुझे सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ जाना हो तो तब मैं मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए हार्दिक पंड्या से पहले ईशान किशन को चुनना पसंद करूंगा. यदि आप 5 उचित गेंदबाज और 6 बल्लेबाजों के साथ जा रहे हैं तो गेंदबाजों के बारे में भूल जाओ, बल्ले से भी हार्दिक की लय एक बड़ी चिंता है.
दोनों वार्म अप मैच में भी गेंदबाजी करना जरूरी
स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में गंभीर ने कहा कि हार्दिक पंड्या को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह तभी जगह मिल सकती है, जब वें न सिर्फ नेट्स में बल्कि दोनों वार्म अप मैच में भी गेंदबाजी करें. नेट्स और वर्ल्ड कप में बाबर आजम जैसे क्वालिटी के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने में बहुत बड़ा बड़ा अंतर है.
T20 World Cup: विराट कोहली ने बताया, क्यों भुवनेश्वर कुमार की खराब फॉर्म को लेकर नहीं है सिरदर्दी?
चेन्नई को 4 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान धोनी का साथ नहीं छोड़ेगी CSK फ्रेंचाइजी
गंभीर का यह भी मानना है कि हार्दिक 115-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि अगर आप सोच रहे हैं कि आप आकर 115-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेंगे तो मैं यह खतरा नहीं लूंगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप यह पहला मैच होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link