टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कौन होगा एक्स-फैक्टर? गौतम गंभीर और पठान ने सुझाया एक ही नाम

0
67

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय टीम यूएई और ओमान की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इससे पहले पूर्व धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक्स-फैक्टर बताया है.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, ‘केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, वरुण चक्रवर्ती बेहतर साबित होंगे लेकिन मुझे लगता है कि जो एक्स फैक्टर हैं, वह जसप्रीत बुमराह ही होंगे.’ पूर्व पेसर इरफान पठान ने भी गंभीर की बात का समर्थन किया. पठान ने कहा, ‘जब हम वरुण चक्रवर्ती के बारे में बात करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि वह वास्तव में अच्छा करेंगे क्योंकि उनके पास मिस्ट्री गेंद है. वह टॉप फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन मेरे हिसाब से गेंदबाजी के मामले में सिर्फ एक ही एक्स फैक्टर है और वह है बुमराह. किसी अन्य टीम में बुमराह से बड़ा एक्स फैक्टर नहीं हो सकता.’

गंभीर ने कप्तान के रूप में विराट कोहली के आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘वह (विराट) इस वक्त केवल टी20 प्रतियोगिता (वर्ल्ड कप) को जीतना चाहते हैं और मुझे यकीन है कि पूरी टीम ऐसा करना चाह रही है क्योंकि 14 साल का लंबा इंतजार हो गया है. मुझे यकीन है कि यह केवल विराट कोहली के बारे में नहीं है कि वह टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं, यह सिर्फ टूर्नामेंट जीतने के बारे में है.’

गंभीर ने एमएस धोनी को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का मेंटॉर बनाए जाने पर कहा, ‘उन कुछ युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए, जो अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं, धोनी काफी अहम होने वाले हैं. विश्व कप में खेलना पूरी तरह से अलग चीज है. आपको उस अनुभवी शख्स की आवश्यकता होगी जो वहां रहा हो, पहले इस टूर्नामेंट को खेल चुका हो. इसलिए, धोनी निश्चित रूप से युवा क्रिकेटरों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here