[ad_1]

हार्दिक पांड्या के साथ धोनी (फाइल फोटो- @hardikpandya7)
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘धोनी एक ऐसे शख्स हैं जो मुझे शुरू से ही समझते हैं. मैं कैसा आदमी हूं. मुझे क्या चीजें पसंद नहीं है…
नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह (MS Dhoni) धोनी उनके भाई की तरह है और वो हर मुश्किल घड़ी में उन्हें याद करते हैं. पांड्या के मुताबिक धोनी ही एकमात्र शख्स है जो उनकी भावनाओं को समझते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ माही ही उन्हें शांत करा सकते हैं. बता दें कि साल 2016 में हार्दिक ने धोनी की कप्तानी में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. धोनी के भरोसे के चलते ही पांड्या की पहचान एक अच्छे ऑलराउंडर के तौर पर हुई.
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2019 की उस घटना को याद किया जब एक टीवी शो पर विवादित बयान देने के चलते उन्हें और केएल राहुल को सस्पेंड कर दिया गया था. जांच के बाद उन पर लगा बैन हटा लिया गया था. इसके बाद पांड्या को न्यूज़ीलैंड दोरे पर भेजा गया. हार्दिक के मुताबिक इस मुश्किल घड़ी में धोनी ने उनकी मदद की थी. उन्होंने कहा, ‘धोनी एक ऐसे शख्स हैं जो मुझे शुरू से ही समझते हैं. मैं कैसा आदमी हूं. मुझे क्या चीजें पसंद नहीं है. जब जनवरी 2019 में बैन हटने के बाद मुझे न्यूज़ीलैंड भेजा गया तो वहां शुरूआत में मेरे लिए होटल में रूम नहीं था. बाद में मुझे कॉल आया कि धोनी ने मेरे लिए रूम का इंतज़ाम कर दिया है. वो एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहते हैं.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link