[ad_1]
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलना है. इससे पहले टीम सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) अभ्यास मैच खेल रही है. मैच में (T20 World Cup 2021) टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) फेल रहे. दोनों ने 10 से अधिक की इकोनॉमी से रन दिए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर गेंदबाजी नहीं की. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए हैं.
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने भुवनेश्वर या शार्दुल ठाकुर के खेलने पर कहा, ‘हमेशा फॉर्म को महत्व दिया जाना चाहिए. आईपीएल में शार्दुल अच्छी गेंदबाजी करके आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिलना चाहिए. ’ शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2021 में सीएसके का हिस्सा थे. उन्हाेंने 16 मैच में 25 की औसत से 21 विकेट लिए. 28 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. वहीं भुवनेश्वर सिर्फ 6 विकेट ले सके.
चाहर ने 13 तो चहल ने 18 विकेट लिए
आईपीएल 2021 की बात करें तो लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 11 मैच में 13 विकेट लिए. यूएई में हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. अंतिम मुकाबलों में उन्हें मुंबई इंडियंस ने बाहर कर दिया था. इसके बाद उनकी जगह चहल को टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही थी. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के 15 मैच में 18 विकेट लिए थे. वे टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
भुवनेश्वर ने 54 रन दिए, विकेट भी नहीं मिला
इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक भी विकेट नहीं ले सके. उन्होंने 4 ओवर में 54 रन दिए. वहीं राहुल चाहर ने 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सबसे अधिक 3 विकेट मिले. बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और एक विकेट लिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link