[ad_1]
अबुधाबी. श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup) जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने ग्रुप-ए के अपने पहले मुकाबले में नामीबिया को 7 विकेट से हराया. पहले खेलते हुए नामीबिया की टीम 19.3 ओवर में 96 रन बनाकर आउट हो गई. ऑफ स्पिनर महेश थीक्षाना ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए. जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य को 13.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. भानुका राजपक्षे ने सबसे अधिक 42 रन बनाए. ग्रुप की टॉप-2 को सुपर-12 में जगह मिलेगी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. ओपनर बल्लेबाज पथुम निशांका 5 और कुसल परेरा 11 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश चांडीमल भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम ने 26 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि नामीबिया मैच में वापसी करेगी. लेकिन अविष्का फर्नांडो ने नाबाद 30 और भानुका राजपक्षे ने नाबाद 42 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 74 रन जोड़े. पारी की अभी 39 गेंद बाकी थी.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई नामीबिया की टीम
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी नामीबिया ने अच्छी शुरुआत की थी. टीम का स्कोर एक समय 12.1 ओवर में 2 विकेट पर 68 रन था. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और अंतिम 8 विकेट 28 रन पर गंवा दिए. टीम की ओर से क्रेग विलियम्स ने सबसे अधिक 29 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 20 रन बनाए. टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. लाहिरू कुमार और वानिंदु हसरंगा को 2-2 विकेट मिले.
श्रीलंका ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. हालांकि पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. कई सीनियर खिलाड़ी बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर नाराज चल रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link