भारत और पाकिस्तान क्रिकेटरों की कमाई में जमीन-आसमान का अंतर, जानें एक मैच खेलने के लिए कितने मिलते हैं पैसे

0
99

[ad_1]

नई दिल्ली.  टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में सबसे बड़े मुकाबले के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) की भिड़ंत 24 अक्टूबर को होगी. करीब 28 महीने के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होगी. आखिरी बार दोनों टीमों की टक्कर 2019 के वर्ल्ड कप में हुई थी. ये वो मुकाबला है जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहेंगी. आईसीसी को भी इस मैच से छप्पर फाड़ कर कमाई होती है. मैदान पर स्पॉन्सर से लेकर टीवी के विज्ञापन की कीमत, सौ गुना से ज्यादा बढ़ जाती है. लिहाज़ा इस बड़े मंच पर खिलाड़ियों पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मैच खेलने के लिए भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते हैं. ये वो आंकड़े हैं जिसे जान कर आपको पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर तरस आ जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है. करीब 12 साल बाद बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन की उम्मीदें जगी थी. लेकिन आतंकी हमले के डर से न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लिहाजा आर्थिक मोर्चे पर खिलाड़ियों का हाल खस्ता है. हालत ये है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को अपने क्रिकेट बोर्ड से पैसे बढ़ाने के लिए बार-बार गुहार लगानी पड़ती है.

खिलाड़ियों की कमाई
लंबे इतज़ार के बाद इस साल जुलाई में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी थोड़ी बहुत बढ़ाई गई. लेकिन वो अब भी श्रीलंका और बांग्लादेश के आस-पास ही है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. यहां ए ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को हर साल एक करोड़ 20 लाख रुपये दिए जाते हैं. यानी भारतीय करेंसी में उन्हें करीब 52 लाख रुपये मिलते हैं. जबकि भारत में ए ग्रेड खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

कितने पैसे मिलते हैं एक मैच के
पाकिस्तान में अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से खिलाड़ियों को मैच फीस दी जाती है. टेस्ट मैच के लिए 3.5 लाख रुपये. वनडे में 2.2 लाख रुपये और टी-20 खेलने के सिर्फ 1 लाख 60 हज़ार रुपये मिलते हैं. अगर कोई ‘सी’ ग्रेड में है तो उसे और भी कम पैसे मिलेंगे. अगर हिसाब लगाया जाय तो भारत में घरेलू क्रिकेट खेलने वालों को भी इससे ज्यादा पैसे मिलते हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी
अब ज़रा भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस के बारे में भी जान लेते हैं. यहां भी अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से खिलाड़ियों की कैटेगरी है. यहां ए ग्रेड वालों को हर साल 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. बी ग्रेड वालों को 5 करोड़ और सी कैटेगरी में आने वालो को 3 करोड़ रुपये. पाकिस्तानी खिलाड़ी तो अभी लाखों में ही हैं.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: सावधान! इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में तेज़ गेंदबाज़ नहीं, स्पिनर का दिखेगा जलवा

मैच फीस के साथ बोनस भी
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच फीस के तौर पर एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये दिए जाते हैं. वनडे में 6 लाख और टी-20 में 3 लाख रुपये मिलते हैं.इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बोनस भी मिलते हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा डबल सेंचुरी मारने पर 7 लाख रुपये मिलते हैं. शतक लगाने पर 5 लाख और 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को भी बोनस के तौर पर इतने ही पैसे मिलते हैं. यानी एक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कई बार 25 लाख रुपये भी मिल जाते हैं. जबकि पाकिस्तान के सी ग्रेड के खिलाड़ियों को एक साल में भी इतने पैसे नहीं मिलते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here