IND vs AUS: टीम इंडिया का बदला रंग, ऋषभ बाहर, ईशान किशन कर रहे विकेटकीपिंग

0
69

[ad_1]

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वार्म अप मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने जीता है और पहले बल्लेबाज का सामना किया है. इस मैच के लिए कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है, लेकिन वह फील्डिंग करते हुए नजर आए. साथ ही विराट कोहली ने बॉलिंग में भी अपना हाथ आजमाया.

वहीं, आज के मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन (Ishan Kishan) संभाल रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ बाउंड्री के बाहर विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह काफी मजेदार नजारा है. महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करता देख और रणनीति बनाते देख फैन्स को काफी अच्छा लग रहा है.

विराट कोहली के रेस्ट के बाद भी मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर आएंगे. यह सुनकर सभी को हैरानी हो रही होगी कि यह कैसे होगा. दरअसल, अभ्यास मैच में कप्तान को खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के आज के मैच के कप्तान रोहित शर्मा ने 12 खिलाड़ियों के नाम दिए हैं. बाकी बचे हुए सभी खिलाड़ी फील्डिंग कर सकते हैं. इस तरह आज के मैच में रेस्ट पर होते हुए भी विराट कोहली फील्डिंग कर रहे हैं. इसी के साथ विराट कोहली ने वार्म अप मैच में गेंदबाजी भी की.

वहीं, ईशान किशन ने वार्म अप मैच में खेलने पर कहा, ”मेरी तरफ से ओपनिंग करना हमेशा अच्छा लगता है. हालांकि, हम शीर्ष पर बहुत मजबूत हैं इसलिए मुझे किसी भी स्थिति में मिलने वाले किसी भी अवसर को लेने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है.”

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्नन अश्विन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here