[ad_1]
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टीम को (New Zealand) लगातार दूसरे अभ्यास मैच में हार मिली. इंग्लैंड ने उसे 13 रन से हराया. इंग्लैंड (England) ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 163 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 150 रन ही बना सकी. लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने तीन विकेट लिए. तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी 4 विकेट झटके. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में शनिवार को वेस्टइंडीज से भिड़ना है. लेकिन कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) का खराब प्रदर्शन जारी है. वे सिर्फ 10 रन बना सके. टीम को पहले अभ्यास मैच में भारत से 7 विकेट से हार मिली थी. वहीं न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की. टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 59 रन बना लिए थे. मार्टिन गप्टिल ने 20 गेंद पर 41 रन बनाए. 4 चौके और 3 छक्के लगाए. ओपनर टिम सिफर्ट ने 8 रन बनाए. हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 6 विकेट 87 रन हो गया. लेग स्पिनर आदिल राशिद ने न्यूजीलैंड को तीन बड़े झटके दिए. डेवॉन कॉनवे 20 रन बनाकर रन आउट हुए.
फिलिप्स और चैपमैन फेल रहे
ग्लेन फिलिप्स 7, मार्क चैपमैन 1 और मिचेल सेंटनर शून्य पर आउट हुए. इसके बाद तेज गेंदबाज मार्क वुड ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. पूरी टीम 19.2 ओवर में 150 रन आउट हो गई. टीम के 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. टीम ने 103 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे. ईश सोढ़ी ने नाबाद 25 रन बनाकर स्कोर 150 रन तक पहुंचाया.
जोस बटलर का शानदार अर्धशतक
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पहली ही गेंद पर जेसन रॉय (0) को चलता किया. इसके बाद जोस बटलर (73) और डेविड मलान (11) ने टीम का स्कोर 48 रन तक पहुंचाया. इसके बाद उतरे कप्तान ऑयन मॉर्गन (10) फिर फेल रहे. लेकिन बटलर ने एक छोर से टीम को संभाले रखा. उन्होंने 51 गेंद का सामना किया. 11 चौके और 2 छक्के लगाए. जॉनी बेयरस्टो ने 21 गेंद पर 30 और सैम बिलिंग्स ने 17 गेंद पर 27 रन बनाकर स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link