[ad_1]
दुबई. टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप में विराेधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. टीम ने टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 9 विकेट से हराया. मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने 2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य को टीम ने एक विकेट पर हासिल कर लिया. इससे पहले टीम ने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड (England) को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. दोनों अभ्यास मैच में विरोधी टीमों ने कुल 15 गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन वे टीम इंडिया के सिर्फ 4 विकेट ले सके. इस दौरान भारत ने 345 रन भी बनाए.
पहले अभ्यास मैच की बात करें इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. ऐसे में लग रहा था कि टीम इंडिया को परेशानी होगी. लेकिन ईशान किशन (70) और केएल राहुल (51) की अगुवाई ने टीम ने लक्ष्य को 19 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया था. ऋषभ पंत ने भी नाबाद 29 रन बनाए. इंग्लैंड ने 7 गेंदबाजों को मैच में आजमाया था, लेकिन वे सिर्फ 3 विकेट ले सके थे.
ऑस्ट्रेलिया ने 8 गेंदबाजों को उतारा, लेकिन सभी फेल रहे
दूसरे अभ्यास मैच में टीम ने 153 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 8 गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन सभी फेल रहे. एकमात्र सफलता बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एस्टन एगर को मिली. पैट कमिंस 4 ओवर में एक भी विकेट नहीं ले सके. मिचेल स्टार्क ने भी 2 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन वे भी सफल नहीं रहे. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार 60 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने 39 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 38 रन बनाए.
टीम के ओपनर्स शानदार फॉर्म में
2 मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. केएल राहुल को दोनों मैच में मौका मिला. उन्होंने पहले मैच में 24 गेंद पर 51 रन बनाए थे. 6 चौके और 3 छक्के जड़े. दूसरे मैच में उन्होंने 31 गेंद पर 39 रन बनाए. 2 चौके और 3 छक्के जड़े. इससे पहले आईपीएल 2021 में भी उन्होंने 626 रन बनाए थे. वहीं ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ 46 गेंद पर 70 रन बना डाले थे. 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे. वहीं रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंद पर 60 रन बना डाले. 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link