T20 World Cup: विराट कोहली और रोहित टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं गेंदबाजी! मुंबई के कप्तान ले चुके हैं हैट्रिक

0
60

[ad_1]

दुबई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अभ्यास मैच में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के छठे बॉलिंग ऑप्शन और हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने गेंदबाजी की. इससे साफ है कि वे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाज करते दिखाई दे सकते हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित टी20 में हैट्रिक भी ले चुके हैं.

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने हंसते हुए कहा, ‘मैं, कोहली, सूर्या जरूरत पड़ने पर छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में काम करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमारे पास 5 क्वालिटी वाले गेंदबाज भी हैं, लेकिन देखते हैं.’ उन्होंने हार्दिक पंड्या पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गेंदबाजी शुरू करने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट की शुरुआत तक तैयार हो जाना चाहिए. वह गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. इसलिए उन्हें धीमी गति से खेलने की जरूरत है.’

कोहली वनडे और टी20 में ले चुके हैं विकेट

विराट कोहली (Virat Kohli) इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी कर चुके हैं. वे बतौर मध्यम गति के गेंदबाज के तौर पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 4-4 विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 की बात की जाए तो वे 8 विकेट झटक चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 और लिस्ट ए क्रिकेट में भी 4 विकेट झटक चुके हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 ओवर में 12 रन दिए. वहीं सूर्यकुमार यादव फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 में 6 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय! यह है बड़ी वजह

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो आईपीएल से लेना होगा सबक, पिच को लेकर आई बड़ी खबर

रोहित ले चुके हैं हैट्रिक

रोहित शर्मा की बात करें तो वे आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं. उन्होंने 2009 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी. ऑफ स्पिनर रोहित शर्मा टेस्ट में 2, वनडे में 8 और टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 में रोहित के नाम 29 विकेट हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 और लिस्ट ए क्रिकेट में 30 विकेट ले चुके हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here