शोएब अख्तर बोले- पाकिस्तान के लोग विराट से ज्यादा पसंद करते हैं इस बल्लेबाज को, कहते हैं भारत का इंजमाम

0
59

[ad_1]

नई दिल्ली.  भारत और पाकिस्तान (India Vas Pakistan) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) मैच के दौरान एक-एक खिलाड़ी पर हर किसी की निगाहें टिकी रहेंगी. रिकॉर्ड और फॉर्म टीम इंडिया के साथ है. लेकिन टी-20 में पाकिस्तान की टीम किसी भी वक्त दिग्गजों को अपने खेल से हैरान कर सकती है. वैसे भी टी-20 में 4-5 गेंदों में ही पासा पलट जाता है. कई दिग्गज क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगा रहे हैं. इस बीच इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय खिलाड़ियों की जम कर तारीफ की है.

ज़ी न्यूज़ से बातचीत करते हुए शोएब ने कहा है कि भारत के कुछ बल्लेबाज़ पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में लोग भारतीय क्रिकेटरों को पसंद करते हैं और उनकी सराहना करते हैं. वो विराट कोहली की तारीफ करते हैं, वो रोहित शर्मा को और भी ज्यादा पसंद करते हैं. वे उसे भारत के इंज़माम कहते हैं.’

कुछ भी हो सकता है टी-20 में
अख्तर ने कहा कि टी-20 में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘बड़े मैच बड़े खिलाड़ी नहीं बल्कि बड़े साहस से जीते जाते हैं. बेशक, भारत के पास बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन साहस और सही रणनीति से चीजें उम्मीद से अलग हो सकती हैं. साथ ही, टी20 एक मुश्किल फॉर्मैट है. ये बराबरी का मुकाबला होगा. ये इस बात पर निर्भर करेगा कि खिलाड़ी उस खास दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं.’

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK मैच से पहले शोएब मलिक से जुड़ी सानिया मिर्जा, सोशल मीडिया से गायब होने की कही बात

रोहित के फैन हैं शोएब
अख्‍तर ने रोहित शर्मा के साथ अपनी मुलाकात के के बारे में भी बताया. उन्‍होंने कहा कि वो रोहित से साल 2013 में मिले थे. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा उनके भी फेवरेट खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा ‘मैंने रोहित को कहा था कि तेरा नाम रोहित नहीं बल्कि ग्रेट रोहित होना चाहिए. वो अकेला ऐसा खिलाड़ी है जो भारत के इंजमाम उल हक जैसा है.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here