[ad_1]
नई दिल्ली. श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने लीग चरण के अपने सभी तीनों मैच जीते. टीम 6 अंकों के साथ अपने ग्रुप-ए में टॉप पर रही. इसी के साथ उसने सुपर-12 चरण के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. ग्रुप-ए से श्रीलंका के अलावा नामीबिया ने भी सुपर-12 में जगह बनाई, जिसने 3 में से अपने 2 मैच जीते और 4 अंक हासिल किए.
नीदरलैंड टीम शुक्रवार को शारजाह में खेले गए ग्रुप-ए के इस मुकाबले में 10 ओवर ही खेल पाई और उसकी पारी महज 44 रन पर सिमट गई. इसके बाद श्रीलंका ने 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा और वानिंदु हसारंगा ने 3-3 विकेट झटके जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज 33 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 24 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके जड़े.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
45 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के 2 विकेट गिरे. पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पाथुम निसांका (0) को ब्रेंडन ग्लोवर ने मीकेरन के हाथों कैच कराया और टीम का स्कोर 1 विकेट पर 7 रन हो गया. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा और चरित असालंका (6) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े. असालंका को मीकेरन ने फ्रेड क्लासेन के हाथों कैच करा दिया.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का श्रीलंका का फैसला सही रहा. नीदरलैंड के बल्लेबाज कोलिन एकरमैन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. उन्होंने 9 गेंद खेलीं और 1 चौका, 1 छक्का जड़ा. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने 7 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि वानिदु हसरंगा ने 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. महेश थीकशाना ने एकमात्र ओवर में केवल 3 रन देकर 2 विकेट झटके. दुष्मांता चमीरा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link