[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच दोपहर 3.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद शाम को इंग्लैंड और 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप 1 के मुकाबले में आमने सामने होगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच शाम 7.30 बजे मैच खेला जाएगा. आईसीसी की मौजूदा रैंकिग के हिसाब से साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. साउथ अफ्रीका रैंकिंग में 5वें नंबर पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 7वें पायदान पर है.
मौजूदा फॉर्म भी अफ्रीका के साथ है. उन्हें पिछले 10 में 9 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैच में भी जीत दर्ज की है. उधर ऑस्ट्रेलिया को पिछले 10 टी-20 मैचों में से 8 में हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछली 4 टी-20 सीरीज़ में भी हार का मुंह देखना पड़ा है.
Australia vs South Africa Dream 11 Prediction
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, वान डेर दुसान, एडेन मार्करम
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्किया
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, एस्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडन मारक्रम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्किया, तबरेज शम्सी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दिन का दूसरा मुकाबला
वहीं 2016 टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम इस बार इसी टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान का आगाज करेगी. वेस्टइंडीज की टीम में टी20 के कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम का मनोबल गिरा होगा. दोनों अभ्यास मैचों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. दूसरी तरफ मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड 2016 की कड़वी यादों को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करने के लिये तैयार है.
England vs West Indies Dream 11 Prediction
विकेटकीपर: जोस बटलर
बल्लेबाज: एविन लुइस, जेसन रॉय, डेविड मलान
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल, कायरन पोलार्ड, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन
गेंदबाज: रवि रामपॉल, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
T20 World Cup 2021: पाकिस्तान से भिड़ंत के साथ शुरू होगा भारत का अभियान, जानें टीम इंडिया का शेड्यूल
वेस्टइंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर और अकील हुसैन.
इंग्लैंड:ऑयन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link