T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले देखिए कोहली का ‘एंग्री मैन’ अवतार, रोहित भी जोश में दिखे

0
60

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर यानी रविवार को टी20 विश्व कप 2021 (IND vs PAK T20 World Cup 2021) का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों टीमें अपनी-अपनी जीत के दावें कर रही हैं. अब जीत की बाजी किसके हाथ आती है, इसके लिए तो मैच के नतीजे तक का इंतजार करना होगा. हालांकि, टीम इंडिया इस हाई वोल्टेज मैच से पहले ज्यादा रिलेक्स नजर आ रही है. मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों ने एक फोटो शूट कराया. इसमें कप्तान कोहली का ‘एंग्री मैन’ अवतार नजर आया तो वहीं, रोहित भी पूरे जोश में नजर आए.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इस फोटो शूट का वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- “टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के नए लुक की एक झलक.” वीडियो में ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, ईशान किशन को भी टीम इंडिया की नई जर्सी में जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया की नई जर्सी भारत के अरबों प्रशंसकों से प्रभावित है और जर्सी का रंग गहरा नीला है. इस पर हल्के नीले रंग का पैटर्न बनाया गया है, जो इसे बिल्कुल नया फील दे रहा है. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी नई जर्सी लॉन्च की थी, जिसका लुक 1992 विश्व कप की जर्सी से प्रभावित था.

T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद शमी नहीं, आर अश्विन साबित हो सकते हैं विराट कोहली के ट्रंप कार्ड, जानिए क्यों

T20 World Cup: एस श्रीसंत का कैच, युवराज सिंह का आंखें बंद कर लेना….रोहित शर्मा को आज भी याद है वो लम्हा

भारत टी20 विश्व कप में पाक से कभी नहीं हारा
इस वीडियो में टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर अक्षऱ पटेल, श्रेयर अय्यर भी अपने जोश से भारतीय फैंस का हौसला बढ़ा रहे हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 बार टी20 विश्व कप में आमने-सामने हुई हैं. लेकिन हर बार जीत टीम इंडिया की झोली में आई है. भारत ने पिछली बार पाकिस्तान को 2016 के विश्व कप में हराया था. इससे पहले, 2014 और 2012 में भी पाकिस्तान को टीम इंडिया से हार झेलनी पड़ी थी. 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप में तो पाकिस्तान पहले लीग और फिर फाइनल में भारत से हारा था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here