T20 World Cup: ‘भारत को हरा सकती है कोई भी टीम’, India vs Pakistan मैच से पहले दिग्‍गज ने बताई वजह

0
62

[ad_1]

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि वैकल्पिक योजना की कमी और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अनिश्चितता की स्थिति के कारण आईसीसी टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में ‘कोई भी टीम भारत को हरा सकती है’. अभ्यास मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत टूर्नामेंट से पहले शानदार लय में दिख रहा है. आईपीएल के कारण टीम के खिलाड़ियों के पास आवश्यक मैच अभ्यास भी है.
हुसैन ने ‘स्काई क्रिकेट’ से कहा कि वे खिताब जीतने के दावेदार है. मैं उन्हें हालांकि प्रबल दावेदार नहीं मानूंगा, क्योंकि यह फॉर्मेट अनिश्चितता वाला है. उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में किसी एक खिलाड़ी की 70 या 80 रन की पारी या महज तीन गेंदों में मैच का रुख पलट सकता है. इसलिए कोई भी नॉकआउट मैच में भारत को परेशान कर सकता है. हुसैन ने हाल के आईसीसी प्रतियोगिताओं के नॉकआउट चरणों में भारत के खराब रिकॉर्ड का भी जिक्र किया.

‘आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत का रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं’
भारत ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में चैंपियन ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को हराकर हासिल किया था. भारतीय टीम इसके बाद 2015 विश्व कप, 2016 टी 20 विश्व कप और 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी, जबकि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और इस साल की शुरुआत में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उपविजेता रही है. उन्होंने कहा कि भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ वर्षों में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और यह कुछ ऐसा है जिससे उन्हें निपटना होगा. जब वे नॉकआउट में खेलते है तो भारतीय दर्शकों और प्रशंसकों की उम्मीदों का दबाव और बढ़ जाता है.

भारत के पास वैकल्पिक योजना की कमी
हुसैन को लगता है कि नॉकआउट मैच में शीर्ष क्रम के विफल होने पर भारत के पास वैकल्पिक योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वे अहम मोड़ पर पहुंचते हैं तो उनके पास वैकल्पिक योजना की कमी होती है. आप पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच को देख सकते हैं, अचानक वह मैच कम स्कोर वाला हो जाता है और उनके पास कोई वैकल्पिक योजना नहीं थी.

T20 World Cup, IND vs PAK: पाकिस्तान ने 24 घंटे पहले किया टीम का ऐलान, जानिए किसे मिले मौका

T20 World Cup 2021 Live Updates: Australia vs South Africa के मुकाबले से शुरू होगा असली रोमांच

वे न्यूजीलैंड की एक बहुत अच्छी टीम से हार जाते हैं. ऐसे में यह उनके लिए एक मुद्दा होगा. उन्होंने कहा कि भारत के साथ एक समस्या यह भी है कि शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के होने से मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिलते और नॉकआउट मैचों में अगर शीर्ष क्रम बिखर जाता है तो टीम परेशानी में आ जाती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here