[ad_1]
शारजाह. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में नीदरलैंड (Netherlands) की टीम सुपर 12 में जगह बनाने में नाकाम रही. इससे निराश होकर टीम के स्टार ऑलराउंडर रियान टेन डोइशे (Ryan Ten Doeschate) ने कुछ समय बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पहले दौर के मुकाबले में नीदरलैंड को नामीबिया ने हराकर बाहर कर दिया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में डोइशे मैच में नहीं उतरे.
क्रिकेट नीदरलैंड की तरफ से जारी बयान में डोइशे ने कहा कि यह कठिन दौरा था, लेकिन टीम का हिस्सा रहकर अच्छा लगा. इस टीम का पेशेवरपन और प्रतिबद्धता प्रेरक है. मैं खिलाड़ियों, कोचों और क्रिकेट संघ के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नहीं खोल पाए खाता
साउथ अफ्रीका में जन्मे टेन डोइशे ने श्रीलंका के खिलाफ 2006 में एम्सटेलवीन में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने 33 वनडे में 1541 रन बनाए, जबकि 24 टी20 में 533 रन जोड़े. उन्होने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 119 और आयरलैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे. डोइशे ने श्रीलंका के खिलाफ 2006 में वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
ICC T20 WC: भारत-पाकिस्तान मैच पर लगा 1000 करोड़ रुपये का सट्टा, एंटी करप्शन यूनिट मुस्तैद
उन्होंने 2011 में कोलकाता में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. वहीं 2008 में केन्या के खिलाफ उन्होंने टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. टी20 वर्ल्ड कप में डोइशे के प्रदर्शन की बात करें तो पहले राउंड के मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ न तो वह बल्ले से खाता खोल पाए और न ही गेंद से. वहीं नामीबिया के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link