[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का असली रोमांच आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के मैच के साथ ही शुरू हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की बात करें तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. आईसीसी की मौजूदा रैंकिग में साउथ अफ्रीका 5वें नंबर पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 7 वें पायदान पर है. मौजूदा फॉर्म भी अफ्रीका के साथ है. साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैच में भी जीत दर्ज की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वार्म अप मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया को पिछले 10 टी-20 मैचों में से 8 में हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछली 4 टी-20 सीरीज़ में भी हार का मुंह देखना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, एस्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडन मारक्रम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी
[ad_2]
Source link