[ad_1]

भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच चल रहा है. टीम इंडिया को शुरुआती झटके मिलने के बावजूद किंग कोहली मैदान पर टिके हुए हैं. इस वक़्त विराट कोहली सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान नहीं है, बल्कि पूरे देश के कप्तान हैं. पूरा देश उनकी बैटिंग का कायल है. सोशल मीडिया पर किंग कोहली की चर्चा हो रही है. इस समय विराट कोहली एक उम्मीद हैं.
यह भी पढ़ें
क्लास है भाई क्लास है!
Form is temporary, class is permanent! King Kohli! ❤️#IndVsPak#ICCT20WorldCup2021pic.twitter.com/gleJcjHSfB
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) October 24, 2021
कोहली क्रिकेट के एक क्लास हैं. रिकॉर्ड के मामले में देखा जाए तो वाकई में वो किंग हैं. आईसीसी रैंकिंग में नंबर 4 पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप में 10 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.
[ad_2]
Source link