[ad_1]
दुबई. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAk) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 चरण का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम (Team India) पहले बल्लेबाजी करेगी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद कहा कि रात में ओस का असर हो सकता है. इसी वजह से पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हमारी कोशिश होगी कि शुरुआती कुछ ओवर में विकेट हासिल करके भारत को दबाव में लाए. टूर्नामेंट के लिहाज से हमारी तैयारी अच्छी रही. वॉर्म अप मैच से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. हैदर अली यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.
वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हैं. हालांकि, हमारी टीम इससे निपटने के लिए काफी संतुलित है. उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े दबाव को लेकर कहा कि खिलाड़ियों को इसे एक प्रेरणा के तौर पर लेना चाहिए. इसका दबाव नहीं महसूस करना चाहिए. कप्तान कोहली ने इस मैच में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की जगह रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को मौका दिया है.
भारतीय कप्तान ने पिच को लेकर कहा कि दुबई की पिच आईपीएल के मुकाबले अलग नजर आ रही है. इस पिच पर ज्यादा घास है. जिससे उम्मीद है कि पिच अच्छा खेलेगी. इस मुकाबले में ईशान किशन, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर नहीं खेल रहे हैं.
T20 World Cup 2021, IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link