[ad_1]
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला (IND vs PAK T20 World Cup 2021) होगा. जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो सिर्फ जंग मैदान पर नहीं होती है, बल्कि मैदान के बाहर भी दोनों देशों के फैंस बड़ी शिद्दत से अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं. पाकिस्तानी टीम के ऐसे ही एक सपोर्टर हैं मोहम्मद बशीर, जिन्हें लोग प्यार से ‘शिकागो चाचा’ (Chicago Chacha) कहते हैं. वो भी इस मुकाबले को देखने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं. हालांकि, वो दिल और दिमाग के फेर में फंस गए हैं. एक तरफ उनका दिल यह दुआ कर रहा है कि पाकिस्तान यह मुकाबला जीते. वहीं दिमाग टीम इंडिया पर अटका हुआ है.
‘शिकागो चाचा’ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भारत-पाकिस्तान का मैच हो रहा है. मैं दिल से दुआ कर रहा हूं कि यह मुकाबला पाकिस्तान जीते. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी मेरे फेवरेट हैं. उम्मीद तो यही है कि इस बार पाकिस्तान जीतेगा ताकि पाकिस्तान के लोगों को भी खुशी मनाने का मौका मिले. शिकागो चाचा का एक वीडियो भी सोशल मी़डिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो पाकिस्तान की जीत के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी से अपनी मोहब्बत छुपा नहीं पाए और पाकिस्तान की जीत के नारे लगाने के बाद उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि धोनी को मैं प्यार करता हूं.
A message from Pakistan’s biggest cricket fan ChaCha for @msdhoni ahead of the big clash tomorrow!#BharatArmy #TeamIndia #MSD #INDvPAK #India #Pakistan #Cricket #T20WorldCup #COTI 🇮🇳 pic.twitter.com/0Utv6pd5IH
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 23, 2021
भारत टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा
पिछले साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े हैं. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. दोनों देशों के बीच टी20 विश्व कप में 5 मुकाबले हुए हैं और हर बार टीम इंडिया जीती है. वहीं, वनडे विश्व कप में भी दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए हैं और इन मुकाबलों में भी पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई है.
टीम इंडिया ने दोनों वॉर्म अप मैच जीते
भारतीय टीम ने अभ्यास मैचों में कुछ मजबूत प्रदर्शन दिखाया है, जिससे पता चलता है कि वह टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. वॉर्मअप गेम्स में भारत ने पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी. India vs Pakistan का live score रात 7.30 बजे से News18 Hindi के क्रिकेट और T20 वर्ल्ड कप पेज पर उपलब्ध होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link