T20 WC: विराट कोहली पाकिस्तान से हार के बाद बोले- यह टूर्नामेंट की शुरुआत, खतरे की घंटी बजाने की जरूरत नहीं है

0
96

[ad_1]

दुबई. भारतीय टीम का विश्व कप में पाकिस्तान (India vs Pakistan in World Cup) पर पिछले लंबे समय से चला आ रहा विजय अभियान रविवार को थम गया. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सुपर-12 चरण के उसके पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इससे निराश जरूर हैं लेकिन मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह टी20 विश्व कप की शुरुआत है और अभी खतरे की घंटे बजाने की जरूरत नहीं है.

भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सुपर-12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को दुबई में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद 7 विकेट पर 151 रन ही बना पाया. पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) की अटूट शतकीय साझेदारी से आसान जीत दर्ज की.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम जिस तरह से अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे, वैसा नहीं कर पाए. उन्होंने (पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने) हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. निश्चित तौर पर हमारी टीम ऐसी नहीं है जो (एक हार से) खतरे की घंटी बजा दे. यह टूर्नामेंट की शुरुआत है, अंत नहीं.’ भारत ने पहली 13 गेंदों के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए थे और कोहली ने कहा कि इसके बाद वापसी करना आसान नहीं था.

उन्होंने कहा, ‘जब आप शुरू में तीन विकेट गंवा देते हो तो वापसी करना मुश्किल होता है विशेषकर तब जबकि आपको पता हो कि ओस अपनी भूमिका निभाएगी. जब आपको पता हो कि परिस्थितियां बदल सकती हैं, तब आपको 10-20 अतिरिक्त रन की जरूरत पड़ती है लेकिन पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here