[ad_1]

T20 World cup 2021: शोएब अख्तर ने भारत को हराने के लिए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को बड़ी मजेदार सलाह दी है. (Shoaib Akhtar/Instagram)
India vs Pakistan T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत पर जीत के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को मजाकिया सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को मैच जीतना है तो भारतीय खिलाड़ियों को नींद की गोलियां खिला दें. India vs Pakistan का live score रात 7.30 बजे से News18 Hindi के क्रिकेट और T20 वर्ल्ड कप पेज पर उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में आज टी20 विश्व कप 2021 का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम की जीत के लिए अहम टिप्स दिए. उन्होंने मजाक में कहा कि बाबर आजम को चाहिए कि वो मैच से पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नींद की गोलियां दे दें. भारत और पाकिस्तान की टीमें 2019 के विश्व कप के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी. तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. भारत टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान से आज तक नहीं हारा है. India vs Pakistan का live score रात 7.30 बजे से News18 Hindi के क्रिकेट और T20 वर्ल्ड कप पेज पर उपलब्ध होगा.
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए शोएब अख्तर ने वो तीन चीजें बताईं, जो भारत को हराने के लिए पाकिस्तान को करनी चाहिए. उनके तीनों सुझाव मजाकिया थे, जो इस हाई वोल्टेज मुकाबले की गर्मी को कम करने का काम करेंगे. क्योंकि टी20 विश्व कप में तो भारत के खिलाफ कभी भी पाकिस्तान नहीं जीता है. इसके लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने देश में काफी तानें सुनने पड़े हैं.
शोएब ने बाबर आजम को पहली सलाह तो यह दी कि वो मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नींद की गोलियां खिला दें. दूसरी विराट कोहली को 2 दिन इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ना करने दें और तीसरा कोशिश करें कि महेंद्र सिंह धोनी खुद बल्लेबाजी न करने आएं. मैं आपको बताऊं कि वह इस समय भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह शानदार फॉर्म में हैं. इससे पता चलता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मन में महेंद्र सिंह धोनी का कितना खौफ है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link