[ad_1]
दुबई. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान से मुकाबला खेल रही है. मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच शुरू होने से पहले (India vs Pakistan) भारतीय खिलाड़ी घुटने के बल पर बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर्स (Black Lives Matters) को सपोर्ट किया. दुनियाभर के अश्वेत लोगों को सपोर्ट देने के लिए यह मुहिम चल रही है.
पिछले साल अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस ने फर्जी नोट के मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन पुलिस हिरासस में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में बड़े प्रदर्शन हुए थे. अश्वेत लोगों को समर्थन देने के लिए इवेंट या कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ी घुटने के बल पर बैठते हैं. क्रिकेट से पहले फुटबॉल सहित कई खेलों में भी यह देखने को मिला था. इससे पहले आईपीएल के दाैरान हार्दिक पंड्या ने ऐसा किया था.
#blacklivesmatter#INDvPAK #IndvsPak pic.twitter.com/4o9IImJGYm
— Aryan Shrivastava (@Aryanshri3112) October 24, 2021
हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने सम्मान में सीने पर हाथ रखा. इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच में भी दोनों टीम के खिलाड़ियों ने ऐसा किया था. इंग्लैंड के खिलाड़ी पहले भी इस मुहिम को सपोर्ट करते रहे हैं. दुनियाभर के कई क्रिकेट बोर्ड जैसे साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने इसके लिए पूरी योजना भी बनाई है.
टीम इंडिया कभी हारी नहीं है
टी20 वर्ल्ड कप आयोजन पहली बार यूएई में हो रहा है. टूर्नामेंट की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम कभी भी टीम इंडिया को नहीं हरा सकी है. लेकिन दूसरी पारी में ओस पड़ेगी. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. टीम सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ ही खेल रही है. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link