[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप (India Vs Pakistan) का मुक़ाबला शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है. क्रिकेट के तमाम दिग्गज टीम इंडिया को ही जीत का सबसे बड़ा दावेदार मान रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने कहा है कि इस बार इतिहास बदलेगा. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर संजय मांगरेकर (Sanjay Manjrekar) का कहना है कि भागवान भी इस बार पाकिस्तान को हार से नहीं बचा सकता. India vs Pakistan Live score रात 7.30 बजे से News18 Hindi के क्रिकेट और T20 वर्ल्ड कप पेज पर उपलब्ध होगा.
न्यूज़ 18 इंडिया के एक खास कार्यक्रम में जावेद मियांदाद ने उम्मीद जताई की इस बार थोड़े अलग नतीजे आ सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट खेल कर जीती जाती है. कागज पर नहीं. मुझे लगता है कि जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगा. मुझे लगता है कि भारतीय खिलाड़ी खुद के लिए खेलते हैं न की टीम के लिए. मुझे उम्मीद है कि इस बार इतिहास बदलेगा.’
कड़ा मुकाबला
संजय मांजरेकर ने इस खास मौके पर एक गाना भी गाया और कहा कि आज के मैच के बाद पाकिस्तान की टीम यहीं गाना गाएगी. गाने के बोल थे बात मेरी मानो मतवाले.. भगवान ही तुझे बचाएगा.’ संजय मांजरेकर ने कहा कि इस बार कड़ा मुकाबला होगा. उन्होंने कहा, ‘यूएई पाकिस्तान का होम ग्राउंड हो गया है. बाबर आजम वहां के माहौल से थोड़ा अच्छी तरह वाकिफ हैं. भारतीय टीम सिर्फ कप्तान विराट पर जीत के लिए निर्भर नहीं है. यहां कई सारे मैच विनर है. लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तान की टीम 4-5 खिलाडियों पर निर्भर है.’
कमज़ोर नहीं भारतीय बल्लेबाज़
मांजरेकर ने माना कि अब विराट कोहली और रोहित शर्मा में इनस्विंगर खेलने की कमजोरी नहीं रही. उन्होंने कहा, ‘आपने जैसा कि रोहित को इंग्लैंड दौरे पर देखा. वो जबरदस्त तरीके से रक्षात्मक शॉट खेलने लगे हैं. उनका डिफेंस इस वक्त टीम में सबसे अच्छा है. विराट थोड़े ऑउट ऑफ फॉर्म हैं. वो शाहीन अफरीदी के खिलाफ थोड़े परेशान हो सकते हैं. टीम की एक दिक्कत है हार्दिक पंड्या. अगर वो गेंदबाज़ी नहीं करते हैं तो फिर टीम का बैलेंस थोड़ा कमज़ोर हो सकता है.’
ये भी पढ़ें:- Ind Vs Pak: भारत पाकिस्तान मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने भी किया सरेंडर, कहा- दिल और दिमाग दोनों टीम इंडिया के साथ
पुराने किस्से को याद किया
मांजरेकर ने भारत पाकिस्तान के एक पुराने मैच को याद करते हुए कहा, ‘ शाम का वक्त था. हमलोग पाकिस्तान में थे. मैच से एक दिन पहले वीरेंद्र सहवाग प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी सहवाग के बल्ले से एक शॉट पास में वॉर्म-अप कर रहे शोएब के बगल से गुजर गई. इसके बाद शोएब ने सहवाग से कहा भाई मैच कल है, आज ही मुझे घायल कर दोगे. इसके बाद सहवाग ने तुरंत जवाब दिया भाई मैं तुम्हें क्यों घायल करूंगा. तुम तो मेरे चौके-छक्के की गारंटी हो.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link